देहरादून राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को राजभवन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रमाण-पत्र वितरित किये। प्रदेेश के सभी जनपदों से आये प्रतिनिधियों को यह प्रमाण-पत्र दिये गये। चमोली, देहरादून, पौड़ी और उधमसिंह नगर को प्रधानमंत्री शील्ड और उप राष्ट्रपति शील्ड के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
अपने संबोधन में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों में नियमित रूप भाग लेना चाहिये। स्काउट एवं गाइड से जुड़ने पर बच्चों में सामाजिक दायित्व की भावना आती है तथा उनके व्यक्तित्व का संर्वागीण विकास होता है, वे आपात काल में अधिक अनुशासित व साहसी बनते है। नियमों और अनुशासन में रहते हुए युवा सचरित्र, आत्मविश्वास, प्रेम सौहार्द से भरपूर व्यक्तित्व का विकास करते हंै।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में स्काउट्स एवं गाइड्स की समाज सेवा के कार्यों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान में भी भूमिका होनी चाहिए।
प्राकृतिक आपदाओं के समय लोगों को राहत व बचाव में मदद करने व प्रभावित लोगों की सहायता करने में स्काउट एवं गाइड की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की प्रदेश मुख्य आयुक्त श्रीमती सीमा जौनसारी ने बताया कि प्रदेश के 40 हजार पंजीेकृत स्काउट्स एवं गाइड विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हंै।
कार्यक्रम में शिक्षा सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम, प्रदेश आयुक्त (स्काउट्स) श्री रघुनाथ लाल आर्य, प्रदेश आयुक्त (गाइड्स) श्रीमती वंदना गब्र्याल सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।